जमानिया। प्रदेश सरकार द्वारा पारित अनुपूरक बजट में स्टाम्प वेण्डर्स की अनदेखी से क्षुब्ध ऑल यूपी स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन की तहसील इकाई ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपनिबन्धक को सौपा।
तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदो एवं तहसील में कार्यरत 12594 स्टाम्प वेण्डर्स के लिए कोई कल्याणकारी योजना का मसौदा सरकार द्वारा पारित अनुपूरक बजट में नही रखा गया है। जबकि सरकार ने सभी वर्गो को ध्यान में रखा है। अनुपूरक बजट में स्टाम्प वेण्डर्स की अनदेखी के चलते स्टाम्प वेण्डर्स परिवार काफी पिड़ित है। उन्होंने मांग किया कि स्टाम्प वेण्डर्स के हित को देखकर शीघ्र नीतिगत निर्णय लिया जाय।उक्त मौके पर सिंहासन सिंह, शिवकुमार राम, रमाकान्त श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राजेश पाण्डेय, मु० फिरोज खाँ, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।