छात्रवृत्ति की संशोधित समय -सारणी शासन द्वारा जारी

छात्रवृत्ति की संशोधित समय -सारणी शासन द्वारा जारी

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र
विश्वकर्मा ने शुक्रवार को बताया कि शैक्षिक सत्र 2018-19 की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की संशोधित समय -सारणी शासन द्वारा जारी की जा चुकी है।

ऐसे छात्र-छात्रायें जिनके द्वारा अभी तक किन्ही कारणवश (विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाफल विलम्ब से घोषित किये जाने एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किन्ही कारणवश विलम्ब से प्रवेश लिये जाने) छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नही भरा जा सका है, उनके लिए शासन द्वारा पुनः छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने का अवसर प्रदान किया गया है, जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आॅनलाईन भरने की तिथि 16 नवम्बर 2018 से 26 नवम्बर 2018 तक निर्धारित की गयी है तथा आॅनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्थान में जमा करने की अन्तिम तिथि 03 दिसम्बर 2018 तक निर्धारित है। शिक्षण संस्थान द्वारा हार्ड कापी
मिलान करने एवं आनलाईन आवेदन पत्रों को प्राप्त करना/सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 17 नवम्बर 2018 से 10 दिसम्बर 2018 तक निर्धारित किया गया है।
अतः जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओ एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दिनांक 16 नवम्बर 2018 से 26 नवम्बर 2018 तक आनलाईन भररना सुनिश्चित करे तथा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में 03 दिसम्बर 2018 तक वांक्षित संलग्नकों सहित अपनी संस्था में जमा करें। साथ शिक्षण संस्थान द्वारा हार्डकापी मिलान करने एवं आनलाईन आवेदन पत्रों को 17 नवम्बर 2018 से 10 दिसम्बर 2018 तक प्राप्त करना/सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।