जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कॉलेज के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने चुनाव में मतदान करने की शपथ ली।
गोष्ठी में प्रबंधक डॉ हरीशचन्द्र सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अमूल्य वोट का अधिकार दिया। इसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक समुदाय के प्रत्येक वर्ग के लोगों को वोट का अधिकार प्राप्त है। मतदान समस्त नागरिकों का मौलिक अधिकार है, किसी नागरिक को अपने अमूल्य मताधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए। हमें प्राथमिकता के तौर पर सर्वप्रथम कर्म और गुण के आधार पर अच्छे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाने में योगदान करना चाहिए, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मतदान करने अवश्य जाए। मतदान से देश की दिशा तय होती है। कार्यक्रम के आखिर में मतदान करने को लेकर शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्राचार्य जोत्सना पाण्डेय‚ डॉ देवेन्द्र कुमार पाल‚ आलोक कुमार‚ डॉ सुमन यादव‚ डॉ विनोद कुमार‚ डॉ अमित कुमार सिंह‚ डॉ मोहम्मद आसिफ‚ डॉ प्रियंका दूबे‚ चन्दा यादव‚ कमलेश सिंह‚ प्रभात कुमार‚ रामाशिष सिंह सहित महाविद्यालय की छात्रा साधना कुमारी‚ कुसुम कुमारी‚ कृति शर्मा‚ सलोनी कुमारी‚ नेहा कुमारी‚ रीमा कुमारी‚ पूजा‚ आरती‚ आंचल‚ अनिता यादव आदि मौजूद रहे।