राष्ट्रीय सेवा योजना कर रही गांधी के सपनों को साकार-प्राचार्य डॉ.शरद कुमार

राष्ट्रीय सेवा योजना कर रही गांधी के सपनों को साकार-प्राचार्य डॉ.शरद कुमार

ज़मानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महाविद्यालय मुख्य द्वार से स्टेशन बाज़ार स्थित चौक में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्लाग रन और स्वच्छता संदेश दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, सेविकाओं ने स्वच्छता करते हुए दौड़ कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। फिट इंडिया प्लाग रन का आयोजन डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया। प्लाग रन पूर्व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने परिसर एवं कक्षा कक्षों की साफ सफाई कर स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। ततपश्चात गांधी के जीवन से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम का आयोजन संगोष्ठी कक्ष में किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय नेशनल कैडेट कोर के ए. एन. ओ.कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने गांधी की उक्ति को संदर्भित करते हुए कहा कि गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग से छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेना चाहिए। रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने गांधी को महा मानव बताया।उन्होंने कहा कि गांधी का अहिंसा सिद्धांत विश्व में इस कदर महत्व पाता है कि उनके जन्मदिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाना भारत के लिये गर्व की बात है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. भाग दो की ज्योति सिंह एवं प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान वर्तिका सिंह बी.एस-सी.द्वितीय,तृतीय स्थान माया कुमारी , बी.ए.भाग दो ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार का गीत- स्वच्छ रही आपन देशवा होइहैं न बीमारी, लोगों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में रा. से.यो.के 46 स्वयं सेवक, 154 स्वयंसेविकाओं सहित एन. सी.सी.के 54 कैडेटों एवं 32 रोवर्स तथा 29 रेंजर्स व महाविद्यालय परिवार के 46 प्राध्यापक कर्मचारियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने गांधी को विराट व्यक्तित्व का स्वामी बताया। उन्होंने गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।उहोंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना गांधी के सपनों को साकार कर रही है। आज गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर मैं आपके सुखमय जीवन की कामना के साथ प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और स्वच्छता को गृह, संस्थागत एवं सामाजिक जीवन में संकल्प बद्ध ढंग से अपनाने की अपील करता हूं। कुछ अपशिष्ट हमें बीमार कर रहे हैं उसमें प्लास्टिक भी है। आप घर से बाजार जाएं तो आपके हाथ में कपड़े का झोला होना चाहिए
इससे जहां पर्यावरण शुद्ध रहेगा वही हम बीमारियों से भी बच सकेंगे।कार्यक्रम में डॉ. विमला देवी, डॉ. शशिनाथ सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, मनीष कुमार सिंह , डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अरुंधती त्रिवेदी, डॉ. कंचन कुमार राय, डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ. नीतू सिंह, प्रदीप कुमार, डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अनुराग सिंह,नीलेश कुमार, हेमन्त सिंह, सिमरन निगम, लवकुश, पूजा तिवारी,राहुल कुमार,निरंजन कुमार,सद्दाम राईनी, वंदना कुमारी, प्रिया यादव, शशि सिंह, अमन जायसवाल, विंध्यवासिनी यादव आदि भूमिका स्वच्छता एवं प्लाग रन में महत्वपूर्ण रही।