जमानिया। क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें एनडीए में चयनित हुए गांव के युवक को ग्रामीणों ने सम्मानित किया।
जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने कहा कि गांव का रहने वाला अमन कुमार ब्रिद्र भारतीय सेना में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयन हुआ है। जो हर्ष एवं प्रेरणा का विषय है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए उसे प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि अमन ने परिवार एवं अपना सपना साकार किया है। उनके पिता सुरेश विन्द गॉव में ही दुकान खोल कर व्यवसाय करते है। अमन कि प्रारम्भिक व इंटरमीडिएट की शिक्षा जमानिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल से हुई। इंटरमीडिएट के बाद अमन कुमार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में दाखिला लिया। लेकिन बचपन से ही सेना में जाने के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात पढ़ाई कर एनडीए की तैयारियों में जुटे रहे। अपने अथक परिश्रम के बल पर एनडीए 2021 की परीक्षा पास कर पूरे भारत में 314 वां रैक हासिल की। इस दौरान अमन कुमार विन्द्रा ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और सफलता का श्रेय माता शीला देवी, पिता सुरेश विन्द तथा चाचा वृजेश कुमार व शिक्षकों को दिया। कार्यक्रम के आखिर में सभी ने अमर एवं उसे पिता को जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों ने एक एक कर माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर मरियाद बिन्द‚ चंदन यादव‚ राहुल कुमार‚ बलवंत बिन्द‚ राजेश यादव‚ दिनेश बिन्द‚ जितेन्द्र यादव‚ सोनू बिन्द‚ मनोज बिन्द आदि लोग मौजूद रहें।