440 पश्ओं का किया गया मेले में इलाज

440 पश्ओं का किया गया मेले में इलाज

जमानिया। क्षेत्र के राघोपुर गांव में बुधवार को पशुपालक विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं का उपचार‚ टीकाकरण किया गया साथ ही केसीसी का लाभ दिया गया। पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाइयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।

मेला का उद्घाटन पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार ने गौ माता का पूजा कर किया और कहा कि मेले के माध्यम से सिर्फ पशुओं को ही नहीं बल्कि पशुपालक भी अपनी आमदनी बढ़ा रहे है। उन्होंने पशुओं को खुरपका, गलाघोंटू, मुंहपका जैसी बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए टीका समय समय से लगवाने की बात कही। मेले में कुल 440 पशुओं का पंजीकरण किया गया। जिसमें बड़े पशु 280 तथा छोटे पशु 160 रहे। मेले में मौजूद डॉक्टरों ने सामान्य चिकित्सा सभी पशुओं का किया गया और कुछ पशुपालकों  को केसीसी भी मुहैया कराई गई। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी नीतू यादव‚ रामानुज कुशवाहा,नीलेश मौर्या, हरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार‚ आशुतोष यादव, राधेश्याम सिंह, पशु मित्र आदि सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे।