जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह के नेतृत्व में 91 छात्र छात्राओं को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
महाविद्यालय में उन शिक्षार्थियों को जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है और अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया था मुफ्त वैक्सीन मेडिकल स्टाफ सुधाकर पांडेय स्टाफ नर्स मेल नलिनी वर्मा ए एन एम द्वारा पंजीकरण कर लगाया गया।वैक्सीनेशन व्यवस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री डॉ अरुण कुमार डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र मुख्य अनुशास्ता डॉ राकेश कुमार सिंह रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी लेखाकर सत्य प्रकाश सिंह राकेश चोबे प्रदीप कुमार सिंह कमलेश प्रसाद आदि ने सहयोग कर सकुशल वैक्सीनेशन सम्पन्न कराया।महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की सूचना के अनुसार शनिवार 8.1.2022 को प्रातः 10.00 बजे से पुनः वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ होगा।वे छात्र छात्राएं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है या उनके अभिभावकों ने वैक्सीन का डोज़ न लिया हो निर्धारित समय पर महाविद्यालय अनुशास्ता कक्ष में आधार कार्ड एवं मोबाइल के साथ उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा लें।