जमानिया। साधन सहकारी समिति मलसा पर 3 महीने से यूरिया और डाई न मिलने से किसान परेशान हैं। खाद न मिलने से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है।
ज्ञात हो कि साधन सहकारी मलसा पर खाद का वितरण होता रहा है। बिगत साल रबी की बुवाई के समय साधन सहकारी समिति पर आयी खाद के वितरण में कुछ अनियमितता पाई गई। जिसके कारण समिति पर खाद की आपूर्ति बंद करा दिया गया था। फिर उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराने के बाद उसकी रिपोर्ट कृषि अधिकारी गाजीपुर को दे दी गयी लेकिन इसके बाद भी खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। समिति के संबंधित किसान सूर्य बली सिंह‚ तेज बहादुर यादव‚ विनय राय‚ सुरेश यादव‚ घनश्याम सिंह आदि ने विभागीय अधिकारियों से समिति पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। समिति के सचिव रविंद्र नाथ राय ने बताया कि विगत साल रबी के बुवाई के समय आई खाद के वितरण में कुछ यांत्रिक कमियां पाई गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी ने इसकी जांच करायी।