गाजीपुर के जमानियां दिलदार नगर आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली के द्वारा तालाब की शुरू कराई साफ सफाई का कार्य। बताया जाता है। की नगर कस्बा सहित विभिन्न इलाकों में नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व डाला छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 19 नवंबर से शुरू होगा। पर्व के मद्देनजर डाला छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूजा में लगने वाले सामानों की खरीद में महिलाएं जुट गई हैं। अब जलाशयों के साथ नदियों के किनारे घाटों पर बेदी बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इस दौरान नगर क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के द्वारा घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण अंचल तक डाला छठ पर्व को महिला और पुरुष धूमधाम से मनाते है। उसी को लेकर घाटों के साथ नदियों के तटों की सफाई संबंधित नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा पक्का घाट गंगा नदी के आस पास की साफ सफाई का कार्य जोरों पर है। इसके अलावा दिलदार नगर आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली के द्वारा तालाब पोखरे की भ्रमण कर साफ सफाई कराया। नगर पालिका परिषद आसपास के घाटों पर साफ-सफाई भी कराया। वही पूजा में लगने वाले सामानों की खरीदारी में महिलाएं जुट गईं।
19 नवंबर को व्रतीजन नदी, तालाब, जलाशयों में स्नान कर अरवा चावल, सेंधा नमक, चना का दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करेंगी तत्पश्चात सूर्योपासना कर छठ अनुष्ठान की शुरूआत करेंगी। इसके साथ 20 नवंबर को सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण करेंगी। बता दें कि डाला छठ पर्व को लेकर आदर्श नगर पंचायत दिलदार नगर प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली अपने समर्थको व कर्मचारियों के संग तालाब पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डाला छठ पर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है। क्षेत्र के युवाओं ने पक्का घाट पर गंगा नदी के आस पास की साफ सफाई कर बेदी बनाकर अपना नाम व व्रती महिलाओं का नाम लिखकर अपनी जगह सुरक्षित करते देखे गए।