गाजीपुर के जमानियां कोतवाली परिसर में गुरुवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर दिग्विजय नाथ तिवारी द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उक्त मौके पर सभी पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया। साथ ही अपने अधीनस्थ को फ्लैग लगाया और इसके महत्त्व को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से साझा किया। पुलिस झंडा दिवस गुरुवार को कोतवाली परिसर में मनाया गया। बताया जाता है। की कोतवाली में गुरुवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान तिवारी ने पुलिस झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सुरेश कुमार मौर्य, अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, कुंदन कुमार गौंड आदि सहित महिला आरक्षी गण उपस्थित रहे। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। सिंह ने बताया कि ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024