गाजीपुर के जमानियां कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ गुरुवार रात पैदल ही रेलवे स्टेशन बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्याम जी यादव ने रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से कहा कि वे आने-जाने वाले लोगों व वाहनों को बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन नगर कस्बा व रेलवे स्टेशन बाजार में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन में गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर दुकान में चोरी करने वाले बदमाश फुर्र रहे। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी लिया। एसएचओ ने कहा कि यह गश्त नगर कस्बा व स्टेशन बाजार में नियमित चलती रहेगी। एसएचओ ने दुरहिया, हरपुर, जुनेदपुर, पांडेय मोड़ क्षेत्रों में जाकर आमजन व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी को जांच। इस मौके पर उनके साथ अरुण कुमार, मोहम्मद शाहिद आदि पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस के वाहन देख भाग जाते हैं संदिग्ध लोग। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि वाहनों में भ्रमण करने से संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन देख और सायरन सुनकर सचेत हो जाते थे। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संदिग्ध स्थलों तक पहुंचकर जांच कर सकते हैं। इससे वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाले पहले ही गिरफ्त में आ सकते हैं।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inघटना / दुर्घटना
छठ घाट से घर लौटते समय रास्ते में गिरकर महिला की मौत
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inघटना / दुर्घटना
नहाते वक्त गंगा में डूबा युवक, परिजनों में मचा कोहराम
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
सुरक्षा : घाटों का लगातार भ्रमण कर डीएम-एसपी ने लिया जायजा
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
बलिया जा रहे कार चालक की सड़क हादसे में मौत
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024