गाजीपुर के जमानियां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत हमीदपुर के प्रांगण में आयोजित की गई। मुख्य तिथि श्री कृष्ण बिहारी राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान सभी विभाग के द्वारा स्टाल लगाई गई। महेश कुमार ने कहा कि यह उनकी सरकार है। जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन भाजपा की सरकार छोटे ग्राम स्तर पर विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जहां बाकी सभी से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं। वहां से उनकी गारंटी शुरू होती है। भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे ग्रामीण अंचलों की विकास के लिए तत्परता दिखा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और नगर सहित क्षेत्रों में विशेषतौर पर पहुंच गई रही है। उनकी सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां कम करने का प्रयास कर रही है। आई टी सेल संजीत कुमार यादव ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है। जो विकास पर ध्यान केंद्रित है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में लोगों को केंद्र सरकार योजनाओं के बारे में बताना और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। उक्त मौके पर ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार,कमल निगम, अवधेश सिंह, रविंद्र यादव,मदन लाल, सियाराम बिंद, रामशीष बिंद तथा ग्राम प्रधान श्याम सुंदर बिंद, अलगू बिंद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निगरानी कर रहे यशवंत कुमार राव विकास खंड अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की अंतिम पड़ाव 30 नवंबर है। इसको सफल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024