गाजीपुर जमानियां स्थानीय राजकीय धान केंद्र पर शनिवार को कुल किसान 175 से कुल धान की खरीद हुई। 11220.00 उक्त मौके पर किसान मंशा देवी दरौली निवासी, शोभनाथ गड़ही निवासी, रविशंकर उपाध्याय टोकवां निवासी की तौल जारी रहा। राजकीय धान केंद्र के विपणन अधिकारी आशुतोष चौरसिया ने बताया कि मानक के अनुसार किसानों के धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों के फसल का मूल्य भुगतान भी समय से उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। क्रय केंद्र पर स्टाफ की तैनाती, खरीद संबंधी उपकरण की व्यवस्था, लैपटॉप तथा धनराशि के साथ-साथ बोरो की व्यवस्था को समय से पूर्ण कर ली गई है। चौरसिया ने कहा क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने का पानी ,टॉयलेट, वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। तथा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत क्रय केंद्र पर तैनात कर्मी किसानों से मानक के अनुसार धान की खरीदारी कर रहे है। जब की अन्य क्रय समितियों पर तेज गति से खरीदारी नही। जिसके चलते आस पास व दूर दराज के किसान राजकीय धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर अपनी अपनी धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे है। क्रय केंद्र पर धान गुणवत्ता मानक के संबंध में जांच करने के बाद खरीद की जा रही है। ताकि केंद्र पर किसानों को अपनी उपज की बिक्री करने में कोई कठिनाई न हो।175 किसानों से 11220 कुंतल धान की खरीदारी हुई
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024