गाजीपुर के जमानियां लोदीपुर मोहल्ला स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम स्पर्धा इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप (जिला स्तरीय मैच) का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एस0डी0एम0 जमानियां सुश्री हर्षिता तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच पर सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत और माता सरस्वती बंदना दिखाया गया, इसी बीच मैच शुरू होने की घोषणा की गई और प्रतिभागियों ने अच्छा खेला और उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण की गई। इस कार्यक्रम के अंत में सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के कुछ छात्रों ने माता-पिता और दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक नॉन-स्टॉप संगीत गीत पर नृत्य किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृष्णानंद मौर्य ग्राम प्रधान गढ़ई, अलाउद्दीन अंसारी संस्थापक जिला ग़ाज़ीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन, आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष जिला ग़ाज़ीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन, विपिन सिंह यादव महासचिव जिला ग़ाज़ीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एल डी जेना, प्रबंध निदेशक एस पी मौर्य और समन्वयक सुश्री निकिता जयसवाल के साथ-साथ सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षक ,नसीम अंसारी, मनोरमा देवी, नफीस अंसारी, काजल गुप्ता, सरवत जहां, रजीना शामिल थे। रहमान, राफिया रहमान, ओम प्रकाश चौरसिया, शबीना खान, अंकिता चौरसिया, सफिया खान, खुशबू कुमारी, शबीना खान और सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वागत गीत, सरस्वती बंदना और नॉन स्टॉप संगीत नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम थे और अधिकांश मेहमानों, अभिभावकों और दर्शकों ने इसका पूरा आनंद लिया। स्कूल प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य द्वारा उपजिलाधिकारी को शाल भेट किया। साथ में प्रधानाचार्य एल डी जेना आदि लोग उपस्थित रहे।