गाजीपुर के जमानियां पाठन टोली मोहल्ला निवासी पूर्व नगर पालिका परिषद के वार्ड सदस्य एवं समाज सेवी नेसार अहमद वारसी मोहल्ला बुद्धीपुर स्थित अपने आरा मशीन परिसर के पास बेसहारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान नेहाल खान, शहजाद अली वारसी, निगार अहमद खान आदि लोगों के सहयोग से गरीब पात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया। नेसार अहमद वारसी ने कहा कि निर्धन असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के लिए बेसहारा जरूरत मंदो तथा गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहुंचाने जाने हेतु पात्रों की सूची बनाकर कम्बल वितरण किया गया।
वारसी ने बताया कि अल्लाह पाक मुझे सेहतमंद अगर बनाए रखे। तो आने वाले ठंड के मौसम में इसी तरह मदद करते रहेंगे। बता दें कि इस दौरान कड़के की ठंड में कम्बल प्राप्त करने के बाद गरीब जरूरत मंदो के चेहरे खिले हुए दिख रहे थे। नेसार अहमद वारसी ने कहा की गरीब किसी भी जात अथवा संप्रदाय के हो हर समय उनके दुःख में सहभागी बनने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आगे यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से गरीबों की सेवा का जो संकल्प लिया गया है वह सराहनीय है। जो जरूरतमंदो को इस सर्दी में कंबल देकर कुछ राहत दी जा रही है। वारसी ने कहा कि नगर के सभी वर्गों द्वारा गरीबों की सहायता के लिए आगे ही आना सराहनीय कार्य है।
कहा की गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल देने का काम किया गया है। गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग लोगों की सेवा अतुलनीय सेवा होती है। उक्त मौके पर नेहाल खान, शहजाद अली वारसी, निशाद खान, निगार खान आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।