गाजीपुर के जमानियां नारी शक्ति मिशन के तहत महिला सुरक्षा को लेकर पिक बूथ का निर्माण जोरशोर से कराई जा रही है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए कोतवाली पुलिस का प्रयास, पिंक बूथ पर होगा महिला अपराध का निपटारा जल्द से जल्द करना है। यह है योजना महिला अपराध से जुड़े मामलों को अब पिंक बूथ पर निपटाया जाएगा। मिशन शक्ति योजना के तहत कोतवाली जमानियां द्वारा अतिरिक्त पिंक बूथ खोलने की तैयारी चल रही है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा निर्देश पर सभी थाना कोतवाली द्वारा तैयार किए गए पिंक बूथ का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है। की महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने को लेकर यूपी पुलिस का प्रयास जारी है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि पिंक बूथ पर होगा महिला अपराध का निपटारा। उन्होंने बताया कि महिला अपराध से जुड़ी शिकायत व दर्ज हुए मुकदमे का निपटारा अब पिंक बूथ पर किया जाएगा। मिशन शक्ति योजना के तहत सभी पिंक बूथ खोलने की तैयारी चल जोरों पर है। यादव ने बताया कि महिला दारोगा या फिर महिला आरक्षी को बूथ का प्रभारी बनाने के साथ ही सीयूजी नंबर दिया जाएगा। और पिंक बूथ की मानीटरिंग थाना कोतवाली प्रभारी करेंगे। स्कूल या कालेज के आसपास ऐसी जगह बूथ बनाया जाना है। जहां प्रसाधन के साथ ही आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। तथा पिंक बूथ पर न्यूनतम दो महिला मुख्य आरक्षी, एक आरक्षी की नियुक्ति होनी है। बताया जाता है। की ऐसे होगा पिंक बूथ का संचालन, योजना तैयार महिला दारोगा व पुलिसकर्मियों की नियुक्ति छह माह के लिए होगी। यहां तैनात पुलिसकर्मियों कि किसी अन्य आयोजन में ड्यूटी नहीं लगेगी। बताया जाता है। की पिंक बूथ के संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस कप्तान के हांथ में होगी। तथा सीओ सप्ताह में दो दिन व एडिशनल एसपी एक बार निरीक्षण करेंगे। पुलिस कप्तान निरीक्षण करने के साथ ही रजिस्टर में दर्ज समस्या का समाधान करेंगे। कोतवाली प्रभारी रोजाना पिंक बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करेंगे। व बूथ के नोटिस बोर्ड पर सभी हेल्पलाइन व सीयूजी नंबर अंकित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। तथा रजिस्टर में सभी महिला कालेज, कोचिंग सेंटर, माल, हास्पिटल का विवरण होगा। शासन का निर्देश है। की पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति रहेगा। जो महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण करायेगीं। तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में पम्पलेट के माध्यम से बताएगी। मौके का मुआयना करते कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव तथा अन्य पुलिस कर्मी
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024