गाजीपुर के जमानियां स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा बुधवार निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से स्थानीय तहसील मुख्यालय के तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी को पत्रक देने पहुंचे अखिल भारतीय क्षेत्रीय युवा महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे। बताया कि रविवार को शीत ऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहुंचाने जाने हेतु तहसील प्रशासन के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार के अनुसार कम्बल वितरण किया। ताकि ठंड के दौरान बेघर लोगों को राहत मिल सके। तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा समाज के सभी वर्गों के गरीबों की सेवा का जो संकल्प लिया गया है। वह सराहनीय है। जरूरतमंदो को इस सर्दी में कंबल देकर कुछ राहत दी जा रही है। वो वाकई काबिले तारीफ है। यादव ने कहा कि नगर व क्षेत्र के सभी वर्गों के गरीबों की सहायता के लिए तथा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कर सराहनीय कार्य की जा रही है। इस दौरान तहसील पहुंचने वाले जरूरत मंद एवं गरीब बेसहारा लोगों को कंबल देने का काम किया गया है। गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग लोगों की सेवा अतुलनीय सेवा होती है। उक्त मौके पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय युवा महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रमोद यादव, प्रभाकर सिंह, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नसीम अख्तर, अमरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थिति में गरीबों को कंबल वितरण करते तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024