गाजीपुर के जमानिया के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर कला देवरियां मोड के पास से शुक्रवार कि दोपहर करीब 12 बजे एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी की टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट के सदस्य पाण्डेय मोड़ तिराहे पर विनावर सुरागरसी पतारसी मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए लगे थे। इसकी बीच मखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर बेटाबर देवरियां की ओर जा रहा है। जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 512 ग्राम मादक पदार्थ मिला। इस संबंध में एएनटीएम के उपनिरीक्षक सुरेश गिरि ने बताया कि 512 ग्राम हेरोईन अभियुक्त सुधीर कुमार राय उर्फ बबलू निवासी बेटाबर के पास से बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरूद्ध वर्ष 2015 एवं 2023 में दो मामले एनडीपीएस के दर्ज है। पकड़े गये हेरोइन की किमत करीब 2 करोड़ 2 लाख बताई जा रही है। जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि ऐसे अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए कोतवाली पुलिस लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मिल पाए। उन्होंने कहा कि माहौल दूषित ना हो पाए इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। यादव ने बताया कि कोई भी अपराधी हो पुलिस के निगाह से बच नही पाएगा।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inघटना / दुर्घटना
छठ घाट से घर लौटते समय रास्ते में गिरकर महिला की मौत
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inघटना / दुर्घटना
नहाते वक्त गंगा में डूबा युवक, परिजनों में मचा कोहराम
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
सुरक्षा : घाटों का लगातार भ्रमण कर डीएम-एसपी ने लिया जायजा
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
बलिया जा रहे कार चालक की सड़क हादसे में मौत
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024