निधि समर्पण अभियान को एक बालक ने अपनी गुल्लक सौंपकर समर्पण का अनोखा भाव किया प्रस्तुत

निधि समर्पण अभियान को एक बालक ने अपनी गुल्लक सौंपकर समर्पण का अनोखा भाव किया प्रस्तुत

मरदह(गाजीपुर)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे निधि समर्पण अभियान में हरेक मन में श्रीराम के प्रति भक्ति की रसधारा मध्यम रौ से बह रही है। बच्चे हो या युवा टोली को बढ़चढ़ कर समर्पण राशि समर्पित कर रहे हैं।

शनिवार को निधि समर्पण अभियान की टोली को एक बालक ने अपनी गुल्लक सौंपकर समर्पण का अनोखा भाव प्रस्तुत किया।संघ के बौद्धिक प्रमुख विपिन बहादुर ने बताया शनिवार को टोली को निधि एकत्र करता देखकर क्षेत्र के भोजापुर गांव में यूकेजी का पांच वर्षीय छात्र प्रान्जय सिंह उर्फ़ राघव पुत्र धनंजय सिंह ने योगदान की इच्छा प्रकट की।जिसने ने गुल्लक में जमा की गई पाकेट मनी टोली को सौंप दी जिसमें 736 रूपये पाए गए। बच्चे के भाव को देखते हुए 100 वर्षीय बाबा गोरखनाथ सिंह ने 1000 रूपया, दादी क्रान्ति सिंह 1000 हजार रुपये, चाचा वैभव सिंह 1000 रूपये, माता प्रतिभा सिंह ने 2100 सौ रुपए दान देकर पुण्य के भागीदार बने व बच्चे का उत्साहवर्धन किया। टोली में संघ परिवार के खंड कार्यवाह वैभव जी, खंड बौद्धिक प्रमुख विपिन जी, सत्येन्द्र जी, दीपक सिंह, बालकरन सिंह, कविता सिंह, अभिनन्दन सिंह, रौनक सिंह, प्रान्वी, मिली, दीपक खरवार, अक्षय खरवार आदि लोग मौजूद रहे।