“नेकी की दीवार” स्टाल पर उमड़ी जरूरतमंदों की भीड़

“नेकी की दीवार” स्टाल पर उमड़ी जरूरतमंदों की भीड़

गाजीपुर। ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के दूसरे दिन करीब एक हजार जरूरतमंद लोग अपने उपयोग के गर्म कपड़े शाल, स्वेटर आदि प्राप्त कियें। पूरे दिन सक्षम लोगों द्वारा सामान देने का सिलसिला जारी रहा। लोग स्वेच्छा से अपने घरों में पड़े ना इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े, जूते इत्यादि स्टाल पर भेजवाने का काम किया। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग स्टाल पर पहुंचे और अपने जरूरत का गर्म कपड़ा, जूता, मोफलर, शाल, स्वैटर इत्यादि अपनी पसंद से लेने का काम किया।

विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ ने बताया कि यह स्टाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाता रहेगा जिससे हर क्षेत्र के जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सके। उन्होनें नगर के समस्त जनता का आभार भी व्यक्त किया जो अपनी स्वेच्छा से लोगों की मदद के लिए स्टाल पर सामान भेजवाने का काम कर रहे है। यह स्टाल 06-01-2021 तक कचहरी रोड पर रहेगा। फिर इसे सिटी स्टेशन रोड पर लगाया जायेगा।
नेकी की दीवार के कार्यक्रम में शुभम श्रीवास्तव, सैजी काजमी, छात्र नेता अनुज सिंह यादव, इन्दीवर वर्मा, विशाल खरवार, रवि पाल, मनीष पाण्डेय, इमरान अंसारी, शोएब सिद्धीकी, प्रदीप, सोनू प्रधान, चन्द्रिका यादव(सपा शिक्षक सभा), मोहित श्रीवास्तव, पंकज राय चिन्टू आदि लोग उपस्थित थें।