अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधि मण्डल मिला पुलिस कप्तान से

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधि मण्डल मिला पुलिस कप्तान से

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ग्रामसभा गोविंदपुर की घटना को विस्तार से रखा।

पिछले दिनों मरदह ब्लाक के मरदह थाने के अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर में जहां पर 31 तारीख को कुछ अराजक तत्वों द्वारा उसी ग्राम के रामजी सिंह के ऊपर हमला कर दिया था तथा उनके साथ मारपीट करते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता भी की थी और जबरदस्ती रास्ते को जेसीबी से रास्ते को खोद दिया गया था और तो और चहारदीवारी के ईट को भी गिराया गया था। जिसकी सूचना थाने में दी गई थी उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और तो और थाने में उनके ऊपर समझौता का भी दबाव बनाया गया था। यह सारी बातें पूरे फोटोग्राफ के साथ और वीडियो के साथ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया तथा तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मरदह से बात कर तत्काल कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज में अपने बाहुबल पर किसी को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और ना ही अपने बाहुबल पर कोई किसी के ऊपर अत्याचार कर सकता है अगर वह ऐसा करता है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा इसका भरपूर विरोध करेगा और अपने लोगों को न्याय दिलाकर ही दम लेगा।
इस मौके पर ब्लॉक बिरनो से सूरज सिंह, अंकित सिंह, बृजेश सिंह, शेरू खरमंडल सिंह, प्रीतम सिंह, किशन सिंह, बिट्टू सिंह, भानु प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, गोलू सिंह, भीम सिंह, विवेक सिंह, विकास सिंह, पिंटू सिंह, शेषनाथ सिंह, विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।