नपा के कार्यो की, तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच

नपा के कार्यो की, तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच

ज़मानियां। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता पर वित्तीय भ्रष्टाचार में लिप्त होने का गम्भीर आरोप लगाया और जाँच की मांग कर दोषियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाई करने के लिये ध्यान को आकृष्ट कराया गया।

मंगलवार को जाँच टीम नगर स्थित लोक्त निर्माण डांक बंगला पहुंचकर पूर्ण में करायी गयी विकास कार्यों के सभी फाइलों की जाँच करने में व्यस्त रहे। नगर के दो मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता व कमल कुमार निगम ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने 3 सदस्य टीम गठित कर जाँच की अनुमति दी। जिसपर पिछले शुक्रवार को तीन सदस्य टीम ने नगर पालिका द्वारा कराये गये कार्यो कि जांच की। शिकायतकर्ता कमल कुमार निगम और जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी को नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता के संबंध शिकायत की थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व‚ उपजिलाधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद की एक जांच समिति गठित की गयी है। मंगलवार को गठित 3 सदस्य टीम लोक निर्माण डांक बंगला पहुंचकर पूर्ण में करायी गयी विकास कार्यों की दर्जनों फाइलों की जाँच करने में जुटे रहे। इसके साथ ही टेक्निकल टीम द्वारा भी जाँच किया जायेगा। बताया गया कि 11 बिन्दुओं पर निष्पक्ष ढंग से जाँच की कार्यवाई की जा रही है। फर्जी ढंग से विकास कार्यों पर कागजातों पर दिखाकर सरकारी धन के बंदर बांट का खुलासा बहुत जल्द हो जायेगा। सनद रहे की पालिका अध्यक्ष ईओ एक चहेते फर्म को नियम के विरूद्ध ठेका देकर शासन की धनराशि का जमकर बंदर बाँट किया। जिसकी जांच मंगलवार को भी जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया है। इस अवसर पर लेखाधिकारी दीपक सिंह, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर के साथ शिकायत कर्ता मनोनीत पालिका सदस्य कमल कुमार निगम, जय प्रकाश गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फोटो