तिब्बत सीमा पुलिस में चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर

तिब्बत सीमा पुलिस में चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर

जमानियां । स्टेशन बाजार निवासी नमिता वर्मा का चयन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में होने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

कोच सतीश दुबे ने बताया कि नमिता वर्मा हेतिमपुर स्थित द्रोणा तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र का प्रशिक्षु रही है और वर्तमान में टाटा आर्चरी अकादमी जमशेदपुर में अभ्यास कर रही हैं।नमिता 19 से 25 फरवरी तक आयोजित हापुड़ में स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना हो चुकी हैं।गत वर्ष में मनीष दुबे का चयन असम राइफल्स में हुआ था और इस बार साल के शुरुआत में एक और सफलता द्रोणा तीरंदाज़ी अकादमी के झोली में आई है।विभिन्न राष्ट्रीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी नमिता वर्मा का खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत चयन हो चुका है।जिला तीरंदाज़ी संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश सिंह व उपाध्यक्ष रेशु जालान ने बताया कि यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।उक्त मौके पर पुष्पा दुबे,राकेश मोर्य राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष दुबे, साधना, मोहम्मद,आराधना, इमरान ,प्रमोद ,रोहित सिंह, राजन, अनिल, शुभम, बलराम, मनीष, निशांत, अंजलि, नमिता ,खुसी, प्रियंका व खिलाड़ियों के अभिभावको की उपस्थिति में मिठाई खिलाई गयी।