गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव स्थित रेलवे समपार फाटक के पास मंगलवार को ट्रेन से धक्का लगने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुॅची जीआरपी युवक को भदौरा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी अनुसार गहमर गांव के गोविंद राय पट्टी निवासी रोहित सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह गहमर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की दोपहर समपार फाटक के गेट संख्या 81 बी के पास मौजूद था कि बक्सर की तरफ से आ रही 09422 अप अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन से टकरा गया । ट्रेन की टक्कर से वह बुरी तरह से घायल हो गया। किसी ने इसकी सूचना जीआरपी गहमर को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने मेमो बनाकर उसे एंबुलेंस के जरिए भदौरा सीएचसी पहुंचाया। जहा उसकी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने स्तिथि को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।