गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के गुम्मा अटकहींया गांव निवासी सनी राजभर (30 वर्ष), पुत्र रामसेवक राजभर, शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल गए थे। वापस लौटते समय भोवापुर पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।
राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही सनी राजभर की मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह बेहद सरल और सीधे स्वभाव के व्यक्ति थे। सनी शादीशुदा थे और उनके दो जुड़वां बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी मौत की खबर से परिजनों के साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सनी राजभर मुंबई में फूल-माला का व्यवसाय कर परिवार का पालन-पोषण करते थे और हाल ही में छुट्टी पर घर आए हुए थे। इस घटना को लेकर जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।