आधार कार्ड अब अधर मे

आधार कार्ड अब अधर मे

जमानियां। नगर स्थित उपडाकघर में आधार दुबारा शुरू होने के आसार कम दिखाई दे रहा है।

बुधवार को डाकघर के एएसपी परमानंद कुमार ने कहा कि नया आधार कार्ड निःशुल्क है जबकि आधार में संशोधन का 50 रूपये शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित है।

डाकघर में आधार बना रहे ऑपरेटर द्वारा बाहरी दुकानदारों से सेटिंग कर अवैध धनउगाही कि शिकायत मिली है। यह संज्ञान में आया है कि फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे आधार बनवाया गया है।

जिससे संस्थान कि छवि धुमिल हुई है। जिसकी जांच की जा रही है और रिर्पोट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। उच्चाधिकारीयों के निर्देश के बाद पुनः आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आधार बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना बड़ी चुनौती है। इसको लेकर उच्चाधिकारीयों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यदि सभी समस्या दूर होती है तो आधार बनवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।