नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी पुलिस हिरासत में

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी पुलिस हिरासत में

कंदवा(चन्दौली)। पुलिस व शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 39 लाख रुपए की ठगी के आरोपी चारी गांव निवासी भाजपा नेता व उसके पुत्र को बुधवार की देर रात वाराणसी पुलिस ने दबिश देकर उनके घर से ही धर दबोचा। हालांकि इस दौरान एक आरोपी नदी में कूद कर भागने में सफल रहा।

गौरतलब है कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी विनय कुमार मौर्य ने कुछ दिनों पूर्व चारी गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता मोती मौर्या व उसके पुत्र पूर्व प्रधान शिवशंकर मौर्य पर नौकरी लगाने के नाम पर 39 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए शिवपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी। आरोप है कि आरोपियों द्वारा नौकरी से संबधित फर्जी लेटर पैड का भी उपयोग किया गया था।
अंतत: वाराणसी पुलिस बुधवार की देर रात चारी गांव पहुंची व पिता मोती मौर्य व पुत्र अटल मौर्य को हिरासत में ले लिया।वहीं आरोपी पुत्र शिव शंकर मौर्य पुलिस को चकमा देकर नदी में कूद कर भागने मे सफल रहा। कंदवा थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद का कहना है कि वाराणसी पुलिस द्वारा किसी मामले में चारी गांव निवासी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है।