अपर जिलाधिकारी ने वज्रपात के दौरान बचाव के बताये गुर

जमानियां समाचार

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह ने समस्त आमजनमानस को वज्रपात के दौरान घर या कार्यस्थल पर हो तो क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होने सूचित किया कि आसमान में अंधेरा छा जाये और तेज हवा हो तो सतर्क हो जाएं। यदि आप गड़गड़ाहट सुनते है, तो समझ लें कि बज्रपात होने वाला है। जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो बाहर न जाएं। याद रखें, बिजली की चमक और गड़गड़ाहट के बाद बज्रपात हो सकता है, इस दौरान घर के अंदर रहें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचे। अपने घर के बाहर खिड़कियोे और दरवाजों को बंद करें। बच्चे और जानवर अंदर रहे, अनावश्यक विजली के उपकरणों को अनप्लग करें। पेड़ की लकड़ी या किसी अन्य मलबे को हटा दें जो हवा में उड़कर दुर्घटना का कारण बन सकता है। वज्रपात पशुधन के लिए एक बड़ा खतरा है। आंधी के दौरान पशुधन अक्सर पेड़ों के नीचे इकटठा हो जाते है और एक ही वज्रपात में कई जानवरों की जान जा सकती है। बज्रपात के दौरान जानवरों को आश्रय में ले जाना चाहिए। स्नान करने से बचें और बहते पानी से दूर रहे, क्योंकि बिजली धातु के पाइप के साथ यात्रा कर सकती है। दरवाजे, खिड़कियां, स्टोव, रेडिएटर्स, सिंक, बाथटब या किसी अन्य इलेक्ट्रिकल कंडक्टर से दूर रहे। बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचें। इमारतें आश्रय के लिए सर्वोत्तम है लेकिन यदि कोई इमारत उपलब्ध नहीं है तो आप एक गुफा, खाई या एक घाटी में सुरक्षा पा सकते है। यदि आपको कोई आश्रय नहीं मिल रहा है, तो क्षेत्र की सबसे उंची वस्तु से बचें । यदि आस-पास केवल पेड़ है तो जमीन में नीचे झुककर बैठ जाएं। नीची सतह वाले आश्रय के नीचे छुपें और सुनिश्चित करें कि चुने गये स्थान में बाढ़ की संभावना तो नहीं हेै। धातु की वस्तुओं और संरचनाओं से बचें। फोन बिजली के तार की फेन्सिग पेड़ आदि से दूर रहेें। पानी से बाहर निकलें। यदि छोटी नाव आदि में है तो तुरन्त बाहर निकलें। पेड़ के नीचे कदापि शरण न लें क्योकि लंबे पेड़ बिजली को आकर्षित करती है। -रबर-सोल वाले जूते और कार के टायर विजली से सुरक्षा प्रदान नहीं करते है। साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर आदि वाहनों से नीचे उतरें क्योकि यह बिजली को आकर्षित कर सकते है। एक सुरक्षित आश्रय में जायें। तूफान के दौरान, अपने वाहन में तब तक रहें जब तक मदद नहीं पहुचती या तूफान गुजर नही जाता धातु की छत सुरक्षा प्रदान करेगी यदि आप अंदर धातु को नहीं छू रहे है ।गाड़ी को पेड़ों और बिजली लाइनों से दूर पार्क करे।