16 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

16 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

कंदवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर की जली केबल रविवार की सुबह बदले जाने के बाद 16 घंटे बाद क्षेत्र की आपूर्ति शुरू हो सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे इनकमिंग फीडर की केबल जलने से अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े असना, धीना, जेवरियाबाद, ककरैत, रेरुआ और विश्व बैंक फीडर से जुड़े 120 गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी ठप हो हो गई थी। जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया था। जिससे उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता अनिल सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय सिंह ने बताया कि बिजली न आने पर उपकेंद्र व जेई को फोन मिलाया,लेकिन दोनों मोबाइल स्विच ऑफ थे।
केबल जलने के घंटों बाद पहुंचे अधिकारियों ने केबल बदलने का काम शुरू कराया।तब जाकर सुबह साढ़े दस बजे केबल बदला जा सका और 16 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। इस सम्बन्ध में एसडीओ विद्युत कमालपुर जन्मेजय साहू ने बताया कि केबल जलने से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसे ठीक करके आपूर्ति शुरू कर दी गई है।