समर्थकों संग धरने पर बैठे अफजाल, कई विधायक शामिल

समर्थकों संग धरने पर बैठे अफजाल, कई विधायक शामिल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास सोमवार की देर रात करीब 10 बजे गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठ गए।

अफजाल अंसारी का कहना है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी मैं लगाए गए पुलिस प्रशासन पर  उन्हें विश्वास नहीं है। जिस कारण से वह अपने समर्थकों के साथ  वहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन  बैठने  नहीं देना चाह रहा है  आरोप है कि  प्रशासन  देर रात  ईवीएम को बदलना चाह रहा है। अफजाल अंसारी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई है जिससे नाराज होकर वह अपने समर्थकों के साथ मंडी समिति के गेट पर धरने पर बैठ गए। यह सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोशल मीडियाा में एक वीडियो वायरल होने के बाद जंगीपुर मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में गाजीपुर लोकसभा सीट की रखी गई ईवीएम मशीनों की निगरानी के संबंध में गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पहुंचे थे। उन्होंने मानक के अनुरूप स्ट्रांग रूप से उचित दूरी पर बैठकर निगरानी की मांग की। आरोप है कि मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया। थोड़ी ही देर में बात नोकझोक में तब्दील हो गई। जिससे नाराज होकर अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ मंडी समिति के गेट पर धरने पर बैठ गए। धरने में जंगीपुर विधायक विरेंद्र यादव जखनिया विधायक त्रिवेणी राम समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। सी ओ डॉ. तेजवीर सिंह ने अफजाल अंसारी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने ।