गाजीपुर। वायुसेना के जवान आत्मा सिंह (पुत्र श्यामा राम, भूतपूर्व सैनिक) का शव उनके पैतृक गांव अंधऊ पहुंचा, जहां ग्रामीणों, राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आत्मा सिंह तमिलनाडु के सुलूरु में वायुसेना में तैनात थे और 21 जनवरी को हार्टअटैक के कारण उनका निधन हो गया।
आत्मा सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित थे। उनके निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार के दौरान वायुसेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी, और उनके बड़े भाई प्रवीण कुमार ने मुखाग्नि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, अविनाश सिंह, अनिल राजभर, अतुल श्रीवास्तव और प्रदीप राजभर समेत कई अन्य लोग शामिल थे। आत्मा सिंह के निधन से पूरे गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने उनकी सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और देशसेवा को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।