समस्त अधिकारीगण अवकाश स्वीकृत होने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़े

समस्त अधिकारीगण अवकाश स्वीकृत होने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़े

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देशित कर बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधोहस्ताक्षरी से एक दिन का अवकाश लेकर 2-3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दिया जा रहा है और अवकाश अवधि में उनका न तो माबाईल उठ रहा है और न ही सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क हो पा रहा है।

अवकाश अवधि में सम्बन्धित अधिकारी कहा गये है इसकी भी कोई सूचना नहीं दी जा रही है। इस स्थिति में प्रशासनिक एवं शासकीय कार्य प्रभावित होता है। अतः यह आवश्यक हो गया है कि जनपद के समस्त अधिकारीगण अवकाश पर जाने से पूर्व निर्धारित प्रारूप पर ( प्रति संलग्न ) अवकाश प्रार्थना पत्र देकर और अवकाश स्वीकृत कराने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़े। इस आदेश का गंभीरता पूर्वक अनुपालन जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।