
जमानिया। थाना क्षेत्र के लोदीपुर खास में भूमि विवाद को लेकर पीड़ित मो. जाहिद सिद्दीकी ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनकी भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित मो. जाहिद सिद्दीकी निवासी लोदीपुर ने बताया कि उन्होंने मौजा लोदीपुर खास में भूमि खरीदी थी। जिसका दाखिल-खारिज पूरा हो चुका है। 4 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे जब वे अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे तभी कानूनगो मोहल्ला निवासी कुछ लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने लगे। पीड़ित के अनुसार विपक्षियों ने न केवल निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश की, बल्कि मारपीट भी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि कानूनगो मोहल्ला के दो लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।