गाजीपुर । जखनियां मनिहारी सीएचस केंद्र में खड़ी एंबुलेंस में आग लगने से लोगो में हड़कंप मच गया।लोग कुछ समझ पाते इधर उधर भागने लगे।जब तक लोग आग पर पानी फेंक कर काबू पाते तबतक पांच एंबुलेंस में तीन पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मालूम कि आज शाम 3:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ और ब्लॉक मनिहारी दोनों सटा है। पहले से खड़ी एंबुलेंश में आग कैसे लगी किसी को पता नहीं ।एंबुलेंस तेज आग की लपटों के साथ जलने लगी और कार्यालय से भागकर अधिकारियों चिकित्सकों ने कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया था हालाकि कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाल्टी से पानी फेक कर आग पर काबू पाया लेकिन इसमें पांच एंबुलेंस में तीन पूरी तरह जल गई।मनिहारी सीएचसी स्वास्थ केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 5 एंबुलेंस में तीन पूरी तरह जल गई लोगो ने आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया एंबुलेंस के पास अज्ञात द्वारा शौच किए पाया गया हो सकता है की बीड़ी या सिगरेट पीने के बाद पेड़ों के गिरी पत्ती से आग विकराल हुई।
लोगो में चर्चा का विषय बना की आखिर कैसे सीएचसी केंद्र परिसर में अज्ञात व्यक्ति शौच किया और जलती बीड़ी सिगरेट फेंक दिया।यह जांच का विषय है।