पशु आरोग्य मेला का आयोजन कर, निशुल्क दवा का किया वितरण

पशु आरोग्य मेला का आयोजन कर, निशुल्क दवा का किया वितरण

जमानिया। क्षेत्र के बघरी गांव में शनिवार को पशुपालक विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमे पशुओं का उपचार और टीकाकरण किया गया। साथ ही करीब 400 पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाईयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।

बघरी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्‍यालय के पास मंदिर परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा गौ माता को पूजा कर किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुुुए श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों पर जब दैवीय आपदा आती है, तो ये पशु उनके परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके अलावा ये खेती के दौरान भी किसानों के लिए सहायक होते हैं। कुछ समय से पशुधन की ओर लोगों का आकर्षण समाप्त हो गया था। पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि सरकार की इस पहल से किसान भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इन मेलों से सिर्फ पशुओ को ही फायदा नहीं होगा बल्कि किसानों की भी आमदनी भी बढ़ेगी। मेले में डॉ सुभाष सिंह ने पशु पालकों को संबोधित करते हुए बताया कि पशुओं को खुरपका, गलाघोंटू, मुंहपका जैसी बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए टीका लगवाने की बात कही। मेले में पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिमगर्भाधन, बधियाकरण आदि किया गया। साथ ही पशु पालकों को कैल्शियम, पोषक तत्व, पेट मे कीड़ो मारने की दवाई भी नि:शुल्क दी गई। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर धर्मराज कुशवाहा‚ संजय कुमार‚ राम बचन कुशवाहा‚ दिनेश यादव‚ आशुतोष यादव‚ सतेन्द्र कुमार आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।