गाजीपुर। गौ तस्करो से पुलिस की मुठभेड़ हुई है।पुलिस टीम की गौ तस्करो से शादियाबाद थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव मे मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश समेत 4 गौ तस्करो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बदमाशों से 1 तमंचा,कारतूस और गौ मांस बरामद किया है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने 4 गौ तस्करो को पकड़ा,और उनकी निशानदेही पर गौ मांस को बरामद करने पहुंची,कि इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस की पकड़ से भागते हुये,पहले से छिपाकर रखे गये,असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे की गयी फायरिंग मे बदमाश के पैर मे गोली लगी।फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश समेत चारों गौ तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है।