कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिंहाकन तिथि घोषित

कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिंहाकन तिथि घोषित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने सूचित किया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनार्न्तगत दिव्यांगजनों का उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाये जाने हेतु जनपद मे चिंहाकन किया जाना है।

कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के समस्त ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ/पैर कटे हुए है उनको कृत्रिम हाथ/पैर/कैलीपर लगाये जाने हेतु तहसील अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत के अनुसार चिंहाकन शिविर का आयोजन किया जाना है। चिंहाकन हेतु तिथि समय एवं दिनांक निम्नानुसार है। विकास खण्ड परिसर जमानियां मे 27 जनवरी 2021, विकास खण्ड भदौरा मे 28 जनवरी 2021, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद मे 29 जनवरी 2021, विकास खण्ड कासिमाबाद मे 30 जनवरी 2021, विकास खण्ड जखनियां मे 01 फरवरी 2021, विकास खण्ड सैदपुर में 03 फरवरी 2021 एव विकास सदर गाजीपुर में 04 फरवरी 2021 को चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देर्शित किया है कि दिव्यांगजनों के बीच प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करे जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके। इसके अतिरिक्त सभी विकास खण्डों में चिन्हांकन तिथि के दिन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गाजीपुर की पंजीकरण टीम हेतु स्थान एवं बैठने की व्यवस्था सुश्चित करे। उपरोक्त शिविर आयेाजन सम्बन्धी समस्त कार्यो हेतु विकास खण्डवार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) इन्चार्ज होगे तथा ग्राम विकास अधिकारी सहयोग प्रदान करते हुए सूची तैयार कर उपकरण वितरण करायेगे। शिविर आयोजन में कोई कमी पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा ग्राम विकास अधिकारी उत्तरदायी होगे।