
जमानिया। नगर के पटखौलिया मोहल्ला स्थित एक मैरेज हॉल को किराये पर लेकर शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को नगर के लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंप कर आबादी क्षेत्र में दुकान न खोलने देने की मांग की।
नगर के पटखौलिया मोहल्ला निवासी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता गायत्री गुप्ता सहित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान खोलने का विरोध जताया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब की दुकान खोलने से मोहल्ले में सामाजिक और नैतिक समस्याएं उत्पन्न होंगी तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी को लेकर स्थानीय नागरिकों ने दिनांक 23 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे उक्त मैरेज हॉल के सामने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। गायत्री गुप्ता ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें लोकतांत्रिक और विधि-सम्मत तरीके से विरोध दर्ज कराने के लिए धरना-प्रदर्शन की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।