
जमानियां। रेवतीपुर ब्लॉक के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय डेढ़गांव में बुधवार को वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी और माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओ.पी. राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, मुख्य अतिथि ने ‘स्कूल चलो अभियान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष आकर्षण के रूप में ओ.पी. राय ने नौ नवप्रवेशित बच्चों का नामांकन स्वयं अपने हाथों से किया। उन्हें स्टेशनरी, फूल-मालाएं भेंट कर स्वागत किया गया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया। इस मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ओ.पी. राय ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक व डिजिटल बनाकर निजी स्कूलों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला उनकी मां होती है, और शिक्षा की नींव वहीं से रखी जाती है। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सरकारी विद्यालयों की छवि बेहतर बनती है और छात्रों व अभिभावकों का रुझान इनकी ओर बढ़ता है। उन्होंने शिक्षकों से ईमानदारी व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अरुण राय, रामनरेश कुशवाहा, संत कुमार गुप्ता, इंद्रासन यादव, चंद्रशेखर त्रिपाठी, जयशंकर राय, अखिलेश यादव, प्रफुल राय, प्रवीण वर्मा, भरत गुप्ता, बाबूलाल सिंह, विनीत प्रकाश, अभिषेक यादव, शुभम यादव, रुक्मणि राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणादायी और प्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोग खासे प्रभावित हुए।