समस्या से एसडीएम को कराया अवगत

समस्या से एसडीएम को कराया अवगत

जमानिया। तहसील क्षेत्र के जनपद ईट निर्माता समिति के स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से मिले और भट्ठा संचालन में आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया। जिस पर उपजिलाधिकारी एवं सीओ ने आश्वासन दिया कि नियमों से कार्य करें प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जाएगी।

तहसील अध्यक्ष विपिन बिहारी राय ने एसडीएम को अवगत कराया कि भट्टे पर मिट्टी की समस्या आ रही है। प्रशासन द्वारा भट्टा संचालकों के मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ा जा रहा है। जिससे पथाई की समस्या खड़ी हो गई है। जिस पर एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ही किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विनिमय शुल्क का पेपर‚ प्रदूषण आदि लेकर मिट्टी मंगवाए कोई रोक टोक नहीं होगी। इस अवसर पर महामंत्री कमलकांत राय‚ कोषाध्यक्ष विजेन्द्र कुशवाहा‚ राम परीखा‚ रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सीओ को बुके देकर संमानित करते भट्टा संघ के तहसील अध्यक्ष विपीन बिहारी राय।