सेना के जवान का शव पहुंचा पैतृक आवास

सेना के जवान का शव पहुंचा पैतृक आवास

दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी सेना के दिवंगत जवान का शव बुधवार की सुबह पैतृक आवास पर पहुंचा।
ज्ञात हो कि फुल्ली गांव निवासी मोहम्मद तौहीद जो पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में सेना के ऑर्डिनेंस कॉर्प 31 एएफडी में नायक (क्लर्क) के पद पर तैनात थे सोमवार की शाम ड्यूटी के दौरान ही अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। बुधवार की सुबह उनका शव पानागढ़ से परिजनों के साथ यूनिट के नायब सूबेदार योगेश सिंह के देखरेख में पैतृक आवास फुल्ली पहुंचा।शव पहुंचाते ही चारो तरफ रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।जवान का शव घर पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का ताता लगा रहा। दोपहर नमाज बाद 39 जीटीसी से नायब सूबेदार गोपाल थापा के नेतृत्व मे आए सेना के जवानों ने दिवंगत जवान के पार्थिव शव पर तिरंगा सुपुर्द किया और सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी।
वही क्षेत्रीय रिटायर्ड सेना के जवानों ने भी रिटायर्ड कैप्टन सुब्बा यादव के नेतृत्व में जवान को अंतिम सलामी दी। इसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से दिवंगत जवान की अंतिम यात्रा निकालकर अश्रु पूर्ण विदाई दी।
तो वही स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पूरे शव यात्रा में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और पुलिस के जवानों के साथ कब्रिस्तान में दिवंगत जवान को शस्त्र सलामी दिया।श्रद्धांजलि देने वाले लोगों में प्रमुख रूप सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी, जमानिया विधायक के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, विधायक जमानिया के पुत्र राहुल राज सिंह, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव,सपा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भारती, ग्राम प्रधान फूली डॉ श्याम नारायण सिंह,विजय यादव,मनोज कुमार,हदीश,अनिल यादव,मुन्ना सलमानी,चुन्नू अली,र‌इसुल होदा,एमएफ मेमोरियल के चेयरमैन सैफ सिद्दीकी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।