गाजीपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी एंव अपर उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के संलग्न दिशा-निर्देशो का भली-भाति अध्ययन करते हुये सभी सम्बन्धित तथा बीएलओ/सुपरवाइजर निर्देर्शित करने को कहा है कि वे अपने क्षेत्र के मतदाताओ को इस विशेष अभियान की तिथि एवं अवधि के बारे मे व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उपरोक्त सभी मतदाताओं को उनके ई-ईपिक डाउनलोड कराये जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 14.08.2021 को 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही समयबद्ध है और दिनांक 14.08.2021 को 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक ही पूर्ण की जानी है।