ज़मानियां। गो तस्करी एवं गोवंश के साथ की जा रही क्रूरता को लेकर जय प्रकाश गुप्ता ने उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को पत्रक सौप कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कि मांग की है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि नगर स्थित अस्थाई गो–वंश आश्रय स्थल पर रखे गये गोवंशों के साथ नगर पालिका प्रशासन लापरवाही बरत रही है। जिससे उनकी मौत हो रही है। कहा कि इतना ही नहीं इन मौतों को छुपाने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा कर उन गोवंशों को परिसर में ही दफना दिया जा रहा है। जिसका वीडियो भी उन्होंने उपजिलाधिकारी के साथ सांझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसर में बीमार पशुओं कि सूचना तक पशु चिकित्सालय को नहीं दी जाती। जबकि पशु चिकित्सालय में ही अश्रय स्थल है। इस संबंध में एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। बताया कि लगाये गये आरोपों कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।