गाजीपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी दी कि निदेशक महिला कल्याण विभाग और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड लाइन के कार्मिकों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया।
ग्राम सकरा, भटौली, जमालपुर, गंगाविशुनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली और मरदह तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इनमें कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल सेवा योजना, और टोल फ्री हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। अधिक जानकारी और योजनाओं के लाभ के लिए 24 से 26 जनवरी तक विकास भवन के निकट ऑडिटोरियम हॉल में भव्य मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें सरकार की नई और लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया जा सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे भारी संख्या में इस मेले में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें अपने जीवन में लागू करें। यह आयोजन बालिकाओं के सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।