बी.ए.प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर को

बी.ए.प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा 12 सितम्बर को

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.ए.प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु परीक्षा 12 सितम्बर 2020 शनिवार कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर तीन पालियों में कराई जाएगी।

महाविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के प्रभारी/ संयोजक इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में आयोजित कराने का निर्णय प्रवेश समिति ने सर्वसम्मति से लिया। डॉ.सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में अनुक्रमांक 01 से 450 तक के प्रवेशार्थी प्रातः 9.00 से 10.00 बजे तक तथा अनुक्रमांक 451 से 900 अनुक्रमांक तक के प्रवेशार्थी प्रातः 11.30 से 12.30 तक एवं तृतीय पाली में अनुक्रमांक 901 से अंत तक के परीक्षार्थी अपराह्न 2.00 बजे से 3.00 तक परीक्षा में शामिल होंगे। कोविड महामारी के कारण यातायात के साधन आदि की समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में निर्णय लिया गया कि यदि कोई प्रवेशार्थी प्रथम एवं द्वितीय पाली में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाता तो ऐसे शिक्षार्थियों को तीसरी पाली में बैठने की व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन करेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बताया कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी तथा बिना मास्क के परीक्षा हाल में प्रवेश संभव नहीं होगा।प्रत्येक पाली के बाद कक्ष सेनेटाइज़ किए जाएंगे तत्पश्चात अगली पाली की परीक्षा प्रारम्भ होगी। परीक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से लगभग 45 मिनट पूर्व अवश्य पहुंच जाएं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एस ओ पी के अनुसार उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा जा सके।प्रवेश समिति की बैठक में महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार,लेखाकार सत्यप्रकाश सिंह, नैत्यिक लिपिक मनोज कुमार सिंह,सहयोगी कमलेश प्रसाद उपस्थित रहे।