बहुजन क्रांति मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

बहुजन क्रांति मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

गाजीपुर। महामानव पैगंबर मोहम्मद (स.अ.स.) के कार्टून चित्रण के बाद उपजे विवाद के विरोध मे बहुजन क्रांति मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र लाल मौर्य एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री जावेद अहमद ने कहा कि हाल ही में फ्रांस में एक शिक्षक ने महामानव पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून चित्र दिखाकर विवाद का निर्माण किया और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी इस विवादित मुद्दे का विरोध ना करते हुए फ्रीडम आफ स्पीच का कहलाते हुए इस घटना का समर्थन किया था।बहुजन क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा हम सब भी फ्रीडम आफ स्पीच को मानते हैं लेकिन जिन महापुरुषों ने समता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय का विचार पूरी दुनिया को दिया ऐसे महापुरुषों की पूर्वाग्रह से बदनामी करना यह कट्टर मानसिकता का सबूत है इस घटना के उपरांत एक कट्टरपंथी युवक ने उस शिक्षक की हत्या कर डाली। हम राष्ट्रपति जी से गुजारिश करते है कि आप फ्रांस के राष्ट्रपति को हमारी भावनाओ से अवगत कराएं ताकि भविष्य मे कोई अनहोनी न हो । इस दौरान गजराज रावत, जावेद अहमद, रूद्रेश कुमार निगम, रामाधार गुप्ता, चंद्र लाल मौर्य, नौबत मौर्य आदि उपस्थित थे ।