जमानियां। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर बैंकों के पास सड़क पटरी पर खड़ी मोटरसाइकिलों का मंगलवार को चालान किया। जिससे बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मचा रहा।
कोतवाली प्रभार दीपेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 किनारे स्थित स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक में छानबीन करने के बाद बैंकों के बाहर बेतरतीब खड़ी वाहन का चालान किया। उन्होंने सड़क पटरी पर खड़ी एक के बाद एक करीब 30 मोटरसाइकिलों का चालान किया। जानकारी के अनुसार बैंक के ग्राहकों के साथ आये दिन हो रही लूट छिनैती आदि की घटना को देखते हुए पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस ने बैंक के अंदर तथा आस पास बिना मतलब खड़े लोगों को फटकार लगाई और वहां से खदेड़ा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटना तथा बैंकों के पास आए दिन हो रहे उचक्कों द्वारा छिनैती की घटना को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें करीब 30 वाहनों का चालान किया गया है। ऐसा अभियान समय समय पर लगातार चलाया जाएगा।