वित्तीय वर्ष समाप्ति पर अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च 2025 (रविवार) और 31 मार्च 2025 (ईद-उल-फितर) के दिन क्रमशः साप्ताहिक और सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हालांकि, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन होने के कारण शासकीय लेन-देन बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले के शासकीय कार्यों से संबंधित बैंक शाखाएं और कोषागार कार्यालय इन दिनों खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदाबाद शाखाएं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जखनियां शाखा और कोषागार कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की तरह खुले रहेंगे। 31 मार्च 2025 को शासकीय लेन-देन करने वाले बैंक रात 10 बजे तक कार्यरत रहेंगे ताकि सरकारी भुगतान और राजस्व प्राप्तियों को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजकीय लेन-देन से संबंधित सभी सूचनाएं और लेखा विवरण समय पर शासन और महालेखाकार, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाए। इसके तहत राज्य सरकार के सभी वित्तीय लेन-देन का लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को भेजना अनिवार्य होगा। इस निर्णय से जिले के सरकारी विभागों और वित्तीय संस्थानों को वित्तीय वर्ष समाप्ति के दौरान आवश्यक कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने में सुविधा मिलेगी।