गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बापू बाजार का आयोजन कल

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बापू बाजार का आयोजन कल

जमानियाँ। राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पॉचवे दिन शुक्रवार को शिविरार्थियों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय/प्राथमिक विद्यालय बरुइन बाजार पर बापू बाजार का आयोजन दोपहर 12.00 बजे किया जायेगा।

जिसका उद्घाटन कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह करेंगे। बापू बाजार के संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने क्षेत्र के निम्न आय वर्ग के लोगों से बाजार में पहुंचकर अपनी आवश्यकता की वस्तु सम्मान खरीदने की अपील की। इस विषय में पूछे जाने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि बापू बाजार की योजना अपने गरीब भाई बहनों को सम्मान के साथ स्वाभिमान बचाते हुए उनकी आवश्यकता की चीजें उन्हें उपलब्ध कराता है। इस बाजार में एक, दो, तीन, चार, पांच रुपए में गृहस्थी के तमाम समान उपलब्ध कराए जाते हैं। गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।