जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुईन बाजार पर बापू बाजार का आयोजन किया गया। बापू बाजार का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। बाजार का उद्घाटन होते ही खरीददारों की भारी भीड़ स्टाल पर मौजूद हो गई। सभी लोग सामान खरीदने के लिए उत्साहित दिखे।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा आयोजित यह बापू बाजार अद्वितीय है। हम सभी लोगों की यह सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि कम आय वाले वर्ग के लोगों तथा गरीब नागरिकों की मदद करें, जिससे उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। इसके लिए हम सबको अपने बजट का कुछ भाग समाज सेवा हेतु रखना होगा। बाजार के आयोजन से स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को बेहतर सीख के साथ ही कम दाम में गुरुबत में जीवन-यापन करने वालों को सामान मिल रहा है। इसके लिए स्वयंसेवक व स्वयंसेविका तथा आयोजक मण्डल बधाई के पात्र है। बापू बाजार में कम्बल, साड़ी, स्वेटर, कुर्ते, पायजामें, लोवर टी शर्ट, पैंट, कोट, जींस, जूता, चप्पल, रूमाल, कापी, पेन, पेंसिल, कटर, रबर, सलवार, दुपट्टा, स्कर्ट, सूट, बाबा सूट, टूथपेस्ट, ब्रश, छिल्ली, चद्दर आदि एक, दो, तीन, चार, पांच रुपए में प्रदान किया। कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि बापू बाजार का उद्देश्य स्वाभिमान की रक्षा के साथ कम मूल्य पर सामग्री उन्हें उनके बजट में उपलब्ध कराकर उनके चेहरे पर खुशी लाना है। इस आयोजन में पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह, उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव, डॉ.श्रीमती विमला देवी, डॉ.विजय श्याम पांडेय, डॉ.अरुण कुमार,डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल सहित वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने आर्थिक सहयोग किया।
बौद्धिक कार्यक्रम में समाज सेवा के संबद्धता में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने सेवा योजन कार्यक्रम से सम्बद्ध सभी के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सेवा भावना को सतत जारी रखने की अपील की। उन्होंने सेवा कर्म को मनुष्य का सबसे उत्तम कार्य बताया। बापू बाजार में कुल आठ कैश काउंटर संभालने वाले शिविरार्थी दीक्षा जायसवाल, अंकिता सिंह, पूजा कुमारी यादव, जयशंकर गुप्ता, कीर्ति सिंह, रूही खातून, आकांक्षा गुप्ता, प्रीति यादव सहित चारो इकाइयों के स्वयं सेवक सेविकाएं सहित महाविद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। बापू बाजार में महाविद्यालय के उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव, चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय, कोतवाली के आरक्षी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.शरद कुमार एवं संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री तथा आभार इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने किया। बापू बाजार का कुशल संयोजन इसकी द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया।